ओड़िसा से पिकप वाहन में सब्जी कैरेट के बीच भारी मात्रा में गांजा भर कर उत्तर प्रदेश में खपाने ले जा रहे एक आरोपी को पुलिस ने अपने हत्थे चढ़ाया है l वाहन से तकरीबन 3 क्विंटल 2 सौ ग्राम गांजा जब्त किया गया है l उक्त कार्रवाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया थाना क्षेत्र की है l
इस सबध में मिली जानकारी के मुताबिक सरिया पुलिस को ओड़िसा की ओर से पिकप वाहन में भारी मात्रा में गांजा लाये जाने की मुखबिर से सूचना मिली थी l सूचना पर खजूरिया तालाब सरिया पास सफेद रंग के पिकअप क्रमांक सीजी UP 64 CT 6904 को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमें से सब्जी कैरेट को हटाने पर अंदर दस बोरी में भरा कुल 300 किलो 200ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला । पिकअप में सवार आरोपी राहुल कुमार से पूछताछ करने पर अपने अन्य 4 साथियों के साथ बलांगीर उड़ीसा से गांजा लेकर फतेहपुर उत्तरप्रदेश ले जाना बताया। पिक अप में मिले गांजा को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी राहुल कुमार राजपूत पिता रामविलास उम्र 22 वर्ष ग्राम बमरौली थाना हुसैनगंज जिला फतेहपुर ( उत्तरप्रदेश)के खिलाफ विधिवत् कार्यवाही करते हुए थाना सरिया में ndps एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है । पिकअप गाड़ी के सामने पायलेटिंग कर रहे रेनॉल्ट कार क्रमांक UP 71 BJ 9550 को भी जप्त किया गया है ।पायलेटिंग गाड़ी सवार में अन्य 4 फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
सब्जी की आड़ में पिक अप में कर रहे थे गांजा तस्करी……. 3 क्विंटल मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

