जशपुर l हाथी ने हमला कर एक वृद्ध महिला को मौत के घाट उतार देने का मामला फिर से एक बार सामने आया है l जशपुर जिले के पत्थलगाँव वन परिक्षेत्र क़ी घटना है l मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले के
पत्थलगाँव वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंडरीपानी व उसके आस पास सात हाथियों का दल विचरण कर रहा है l आज सुबह हाथियों का दल गांव के समीप खेत में था उसी दौरान दिशा मैदान के लिए गयी वृद्धा पर हाथी ने हमला कर दिया l सूंड से उठा कर पटकने क़ी वजह से महिला क़ी मौक़े पर ही मौत हो गयी l घटना क़ी सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए आगे क़ी कार्रवाई क़ी जा रही है l