रायगढ़ । नशीली दवाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले में पुलिस की सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज 12 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल तथा साइबर सेल डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा के दिशा-निर्देश पर तमनार पुलिस ने कोडीन युक्त सिरप और अन्य नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी करूणाधर यादव को गिरफ्तार किया है।

  जानकारी के अनुसार आरोपी करूणाधर यादव अपने रिश्ते के जीजा धनुर्जय यादव, निवासी ग्राम लारीपानी (थाना लैलूंगा), के साथ मिलकर नशीली दवाओं की तस्करी में सक्रिय था। वह तमनार क्षेत्र के अशोक बेहरा, सुशील राठिया और अनिल गुप्ता को यह नशीली दवाएं सप्लाई करता था।

   इससे पहले 29 सितंबर को मुखबिर सूचना पर तमनार पुलिस ने हिंझर तिराहा के पास दबिश देकर मोटरसाइकिल में नशीली दवाएं ले जा रहे आरोपियों ललित गुप्ता, अशोक बेहरा और सुशील राठिया* को पकड़ा था।