शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू की चार्जशीट में 3200 करोड़ के घोटाले का खुलासा किया गया हैl इस मामले में सरकार ने एक्शन लेते 22 अफसरों को सस्पेंड किया है l वहीं ईओडब्ल्यू ने 22 निलंबित अफसरों और 7 रिटायर्ड अफसरों पर करोड़ो का कमीशन लेने का भी खुलासा किया है l सूत्रों के अनुसार आबकारी विभाग के निलंबित अधिकारियों की अब कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है l ईओडब्ल्यू के पास 256 गवाह में आबकारी अफसर से लेकर ढेबर, त्रिपाठी, टुटेजा और अरविंद सिंह के करीबी के भी नाम शामिल हैं l शराब घोटाले में अधिकारियो पर तो कार्रवाई की गाज गिराई गयी है लेकिन सिंडिकेट को शराब सप्लाई करने वाली कंपनियों पर अब तक काईवाई नहीं हुई हैl ईओडब्ल्यू की चार्जशीट के मुताबिक कांग्रेस सरकार के दौरान भाटिया-वेलकम और छत्तीसगढ़ डिस्टलरी कंपनियों ने 1920 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी l बताया जा रहा हैं कि वेलकम डिस्टलरीज, दिशिता वेंचर्स, भाटिया वाइन मर्चेंट्स, ओम साईं बेवरेजेज, छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज, सिद्धार्थ सिंघानिया, मेसर्स नेक्स्ट जेन, मेसर्स टॉप सिक्योरिटीज कंपनियों को ई डी कोर्ट से समन जारी हुआ है l अब देखना यह है कि सरकार इन पर क्या एक्शन लेती है l