दिल्ली में लाल किला के पास हुए विस्फोट के बाद पुरे देश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है l छत्तीसगढ़ में भी राजधानी रायपुर सहित अन्य बड़े शहरों में चेकिंग बढ़ाई गई है l रेलवे स्टेशन में आरपीएफ की टीम विशेष निगरानी रख रही है l इसी बीच बिलासपुर रेलवे स्टेशन में उस वक़्त हड़कंप मच गई जब रेलवे स्टेशन से 2 संदिग्ध बैग बरामद हुए l आरपीएफ और पुलिस लावारिस मिले बैग की तलाशी में जुट गई थी l वहीं कुछ देर बाद बैग के मालिक की पहचान हुई तब पुलिस ने राहत की सांस ली l बताया जा रहा है कि बैग का मालिक औऱ कोई नहीं बल्कि आर्मी का जवान है l आर्मी का जवान रवि तिवारी कानपुर से झारसुगुड़ा के बीच यात्रा कर रहा था l इस दौरान बैग लावारिस छोड़कर वॉशरूम गया था जवान l

