रायगढ़ l प्रज्ञा विद्यालय बोइरदादार मे शैक्षणिक सत्र 2023 का आयोजन “विरासत” शीर्षक से आयोजित किया इसमें हमारी विरासत के अनेक रंग दिखाई दिए विद्यार्थियों ने कुशलता के साथ नृत्य अभिनय के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया.
कार्यक्रम का उदघाटन क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी महेश प्रसाद शुक्ला ने किया. अपनी शुभकामनायें देते हुए उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये विद्यालय के आयोजन की सराहना की.
कार्यक्रम मे के. जी. से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. पालकों की बड़ी संख्या अपने नौनिहालों के प्रदर्शन देख कर निहाल हो गई. विद्यालय के प्राचार्य महेश बारीक के नेतृत्व मे समस्त शिक्षिकों का परिश्रम कार्यक्रम की सफलता मे दिखाई दिया. इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा से सर्वोत्तम विद्यार्थी का चुनाव किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम मे प्रज्ञा शिक्षण समिति के सम्मानीय सदस्य श्री मदन पटेल,श्री गौतम पटेल, मंजुला चौबे. सुषमा दाशे श्रीमती गोपा राय और अनेक सम्मानीय लोगों ने कार्यक्रम मे शिरकत करते हुए विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया