असमाजिक तत्वों द्वारा मालगाड़ी के इंजन पर पथराव करने का मामला सामने आया है l इससे जहां इंजन के खिड़की के कांच टूट गये वहीं लोको पायलट व सहायक लोको पायलट को भी चोट आई है l उन्होंने घटना की लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है l बताया जा रहा है कि कोरबा क्षेत्र में रविवार की रात को बालको प्लांट से लौट रही मालगाड़ी के इंजन पर डेंगूरनाला पुल से सीएसईबी चौक के बीच कुछ लोगों ने पथराव किया जिससे लोको पायलट ओपी आदिले और सहायक लोको पायलट सुनील कुमार को चोट आई है l माना जा रहा है कि कोयला चोरों ने दिया घटना को अंजाम दिया है l