बबलू मोटवानी
घरघोड़ा औराईमुड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में बाल मेला का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने कई स्टाल लगाकर स्वादिष्ट एवम कई प्रकार के व्यंजन बनाएं, मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों ने भी बहुत ही सुंदर-सुंदर व्यंजन बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
छात्र-छात्राओं में रचनात्मक कार्यों के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए बाल मेला का आयोजन किया गया, पूरे संकुल के शिक्षक एवं ग्राम वासियों के द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए इंस्टॉल पर पहुंचकर उन लोगों का उत्साहवर्धन किया गया।
गुपचुप, मुर्रा स्टाल, सैंडविच, पूड़ी सब्जी, आलू चाट, चना मसाला, देसी बड़ा, पकोड़ा, भूंजा हुआ मूंगफली, आमलेट, उबला हुआ झुन गा, मटर चाट, बुड्ढी बाल,आलू टिक्की,चना चरपती, एवं अन्य कई प्रकार के स्टाल छात्र छात्राओं ने लगाकर सभी को अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।