बांग्लादेश के एक महिला को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है l पिछले 2 वर्षो से पहचान छिपा कर महिला भिलाई के सुपेला में किराये का मकान लेकर रह रही थी l बताया जा रहा है कि महिला का असली नाम पन्ना बीबी हैं लेकिन वह अंजली सिंह उर्फ़ कोकिला घोष के नाम से रह रही थी l वहीं महिला अर्जित पैसे बंगलादेश अपने परिजनों को भेजती थी l इस बात का खुलासा होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है l इसके साथ ही किराए में रखने वाले मकान मालिक सूरज साव को भी गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है l