छत्तीसगढ़ वक़्ता न्यूज़ : सूरजपुर, l दशगात्र के लिए नहाने गये ग्रामीणों पर मधुमखियों ने हमला बोल दिया जिससे दर्जन भर लोग घायल हो गये है l सभी आहतो को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है l
मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर के बड़कापारा में एक व्यक्ति के यहां दशगात्र का कार्यक्रम था l दशग्रात के लिए नहाने गए लोगों पर मधुमखियों ने हमला कर दिया था जिससे वहां हड़कम्प मच गयी थी l लोगों ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई l वहीं मधुमखियों क़ी चपेट में दर्जन भर लोग आ गये थे जिनमे नाबालिक सहित 12 लोग घायल हुए है जिन्हे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भर्ती कराया गया है l बताया जा रहा है कि एक बुजुर्ग की हालत नाजुक बनी हुई है l