रायगढ़ l अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि स्थल पर भव्य राम मंदिर में श्री राम जानकी जी की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है इस अवसर पर पूरे भारतवर्ष में प्रत्येक मंदिर प्रत्येक मोहल्ले में श्री राम नाम की गंज हो रही है इसी अवसर का लाभ लेते हुए कोतरा रोड वासियों ने राम दरबार लगाकर 16 तारीख से प्रतिदिन भजन कीर्तन सुंदर पाठ जस गीत से पूरे कोतरा रोड को राममय बना रहे हैं l कार्यक्रम के दूसरे दिन सुंदरकांड पाठ नंदेश्वर महाराज मंदिर के पुजारी मुरलीधर वैष्णव महाराज वह महर्षि जितेंद्र चतुर्वेदी की टीम ने पूरे क्षेत्र को राम नाम से शुद्ध किया l इसी तरह 21 जनवरी तक लगातार कुत्रा रोड चूना भट्टा चौक में सार्वजनिक कार्यक्रम कर पूरे मोहल्ले को राम में राम में किया जा रहा है कोतरा रोड माताएं बहने वह युवा पीढ़ी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है वहीं आज शाम 7:30 बजे भोजपुरी समाज के रामायणीयो द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा, सनातनियों के लिए यह एक गौरव का क्षण है इस क्षण में प्रत्येक व्यक्ति अपनी पूर्ण आस्था के साथ इस कार्यक्रम को कर रही है मोहल्ले के दानदाताओं ने इस समारोह को अपना आर्थिक मदद देकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं इसी तारतम्य में 22 तारीख को सुबह मंदिर की पूजा अर्चना के बाद सुंदरकांड पाठ वह भोग प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है इस पुण्य कार्य में रविंद्र सिंह भाटिया किशन देवांगन अनुपम पाल उमेश उपाध्याय अरुण गुरु जी प्रेमेंद्र सिंह ठाकुर श्याम साहू संतोष देवांगन जीतराम देवांगन मामन शर्मा, गर्ग मेडिकल जगदीश साहू मयूर गोपी इंडोलिया राजा भाटिया शुभम भाटिया बालकृष्ण उपाध्याय तेज सिंह गहलोत सतनाम सिंह कोठीवाल केशव दुबे मनीष देवांगन सोनू पंडित एवं हमारी महिला टीम का भरपूर योगदान मिल रहा है।