मध्यप्रदेश के इंदौर से घूमने फिरने निकले 7 युवकों की आर्टिका कार सड़क पर डिवाइडर से के ऊपर चढ़ते हुए ट्रक से टकरा गयी l इस सड़क हादसे में कार में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गयी l बताया जा रहा है मृतक आपस में दोस्त है औऱ इंदौर से ओड़िसा के पूरी जा रहे थे इस दौरान मुंबई हावड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव के ग्राम चिरचारी के पास हुआ हादसा l
इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के इंदौर फिनिक्स टाउन निवासी आकाश मौर्य (28 वर्ष ), अमन राठौर (26 वर्ष ),नितिन यादव (34 वर्ष ), गोविन्द निवासी रतलाम (33 वर्ष ),संग्राम सेती केसरी निवासी नीलकंठपुर ओड़िसा तथा सागर यादव सहित एक अन्य युवक इंदौर से आर्टिका कार (एम पी 09 डी एच 8684) से घूमने फिरने निकले थे l उज्जैन में दर्शन करने के बाद वे जगन्नाथ महाप्रभु के दर्शन करने ओड़िसा केपूरी जा रहे थे l इसी दौरान आज शुक्रवार की सुबह तकरीबन 5 बजे छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले के बाग़ नदी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर ग्राम चिरचारी में पंहुचे थे तभी ड्राइवर को झपकी लगने से कार अनियंत्रित हो कर डिवाइडर पर चढ़ कर दूसरी तरफ चली गयी l वहीं नागपुर लेन से आ रही ट्रक (क्रमांक डबल्यू बी 23 डी 7672) से जाकर टकरा गयी l इस भीषण हादसे में कार में सवार 6 युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी l वहीं इंदौर के गांधी नगर निवासी सागर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है l
