कोरबा के DMF फंड घोटाले के मामले में बुधवार की सुबह से ही ACB और EOW की टीम ने अलग अलग जिलों में माइनिंग और गवर्नमेंट के बड़े सप्लायरों के यहां छापेमारी की है l बताया जा रहा है कि रायपुर में 5, दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 4, कुरूद में एक व्यवसाई के ठिकाने पर रेड कार्रवाई की गई है l रायपुर में पचपेड़ी नाका स्थित वॉलफ़ोर्ट इन्कलेव में अशोक औऱ अमित कोठरी के घर में छापेमारी की कार्रवाई की है l वहीं राजनांदगांव शहर में ACB और EOW की टीम ने कोल माइंस कारोबारी राधाकृष्ण अग्रवाल, सप्लायर यश नाहटा, टेंट व्यवसायी ललित भंसाली के प्रतिष्ठानों पर जांच जारी है । वहीं दुर्ग के कारोबारी नीलेश पारख के यहां भी जांच की गई है l टीम शासकीय सप्लाई से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है l कोरबा में DMF फंड से हुए टेंडर व अन्य सरकारी सप्लाई में बरती गई अनियमितता औऱ कमीशन को लेकर में लेनदेन की शिकायत की जांच की जा रही है l सुबह से पहुंचे अधिकारियों की कार्यवाही से व्यापारिक क्षेत्र में हड़कंप मच गई है ।