राजधानी में कोयला कारोबारी के ऑफिस पर गोली चलने की घटना सामने आई है l अमन साहू गैंग के द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के कयास लगाए गए हैं l पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के थाना तेलीबांधा अंतर्गत पचपेड़ी नाका से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड में कोयला कारोबारी के ऑफिस के सामने दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति हवाई फायर कर भाग निकले l गोलीकांड का सीसी टीवी फुटेज आया सामने जिसमें दो नकाबपोश बाइक सवार युवक हवाई फायरिंग करते दिख रहे है l माना जा रहा है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की गयी है l इससे पूर्व रायपुर पुलिस ने इसी प्रकार के घटनाक्रम में झारखंड के एक गैंग को पूर्व पकड़ा था l ताजा घटना में भी इसी गैंग पर शक हैl घटना के बाद पुलिस नाकेबंदी कर जांच में जुट गई है l