सक्ति। प्रधानमंत्री आवास को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने शक्ति विधायक के निवास में हल्ला बोला। भाजपा कार्यकर्ताओं को विधायक के निवास से पहले रोकने के लिए तीन बैरिकेटृस लगा रखे थे। जिसे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा तोड़ दिया गया कार्यकर्ताओ को रोकने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी मगर पुलिस के भी आज पसीने छूट गए। प्रधानमंत्री आवास को लेकर आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रदेश के महामंत्री ओपी चौधरी, शक्ति जिला के संगठन प्रभारी गुरुपाल भल्ला, शक्ति विधानसभा के प्रभारी राजेश ठाकुर, जिलाध्यक्ष कृष्णा कांत चंद्रा, पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा कार्यक्रम प्रभारी संयोगिता सिंह जूदेव अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में प्रदेश के महामंत्री ओपी चौधरी ,ने कहा फरेब की दुकान लगाकर झूठ बोलने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री के द्वारा जरूरतमंदों को दिए जा रहे आवास को लौटा कर ना केवल 16 लाख परिवारों से छत छीन बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गर्त में डाल ने का काम किया है। 2018 में जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई उसके बाद निरंतर 4 वर्षों से केंद्र की जनहित योजना से मिलने वाले पक्के मकान को वापस लौटा दिए भुपेश के इस कदम का विरोध कांग्रेश के किसी भी विधायक ने नहीं किया इससे स्पष्ट है की रामकुमार यादव व सारे विधायक निकम्मे और नकारा हैं व गरीब विरोधी है उन्होंने कहा 2023 में भाजपा की सरकार आएगी तो हर जरूरतमंदों को पक्का मकान पीएम आवास के तहत दिया जाएगा।
वही शक्ति जिला के संगठन प्रभारी गुरपाल भल्ला ने मंच से दहाड़ते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लोगों से झूठे वादे करने वाला बतलाया। आगे उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जिसे पूरे प्रदेश में चावल वाले बाबा के नाम से जाना गया तो भूपेश बघेल को पूरे प्रदेश में लोग झूठे वादे करने वाला मुख्यमंत्री के नाम से पहचान बनाई है। गुरपाल भल्ला ने आम लोगों को यह आश्वासन दीया की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री आवास जरूरतमंद लोगों को दिलाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
वही आज के कार्यक्रम में अतिथि में जिला उपाध्यक्ष पितांबर पटेल, नेत्र राम चंद्र जिला उपाध्यक्ष भूषण चंद्रा अमृत साहू, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मोहन मती साहू, अन्नपूर्णा राठौर जिला महामंत्री महिला मोर्चा, गोपी ठाकुर, गगन जयपुरिया, शक्ति जिला के सभी मंडल के अध्यक्ष सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व सभी मोर्चा के पदाधिकारी आम नागरिक हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।
