रायपुर l रायगढ़ के भाजपा नेता अलोक सिंह को शासन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रेस अधिकारी नियुक्त किया गया है l अलोक सिंह प्रेस अधिकारी के रूप में सीएम श्री साय को मीडिया परामर्श देंगे l गौरतलब हैं कि अलोक सिँह विष्णु देव साय के काफी करीबी लोगों में से एक है l वहीं श्री साय के सांसद रहने के दौरान भी उनके मीडिया प्रभारी के रूप में आलोक सिँह रहे है l वर्तमान में एक बार फिर विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने पर अलोक सिंह उनके मीडिया का काम देखेंगे l अलोक सिंह के प्रेस अधिकारी नियुक्त होने पर रायगढ़ भाजपा में भी ख़ुशी की लहर देखी जा रही है l