रायपुर l भाजपा नेता अलोक सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिठाई खिला कर उनके जन्मदिन पर बधाई दी l गौरतलब हैं कि अलोक सिंह सीएम विष्णु देव साय के काफी करीबी माने जाते हैं l विष्णु देव साय ज़ब सांसद थे तब आलोक सिंह उनके मीडिया प्रभारी थे, वहीं वर्तमान में भी आलोक सिंह सीएम श्री साय के मीडिया सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे है l

You missed