छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्टर वार जारी है l इस बार बीजेपी ने पोस्टर जारी करते हुए कांग्रेस के संविधान बचाओ रैली पर निशाना साधा है l सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर बीजेपी ने लिखा कि 60 साल तक संविधान के साथ खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस अब संविधान बचाने का ढोंग करने निकली है। वहीं व्यंगात्मक बनाये गये पोस्टर में सचिन पायलट बोल रहे है कि दीपक इतनी गर्मी में इस अभियान की क्या सूझी जिस पर दीपक बैज जवाब दे रहे है कि सच्चाई यह है कि सविधान नहीं डूबते कांग्रेस को बचाना है l