भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत द्वारा लैलूंगा क्षेत्र में विकास कार्य के लिये डीएमएफ फंड को लेकर सोशल मीडिया में किये गये पोस्ट पर भाजपा प्रदेश कार्यालय से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए बड़े नेताओं के विरुद्ध दुष्प्रचार व अनुशासनहीनता करार दिया है l शो कॉज नोटिस पर भी अब सियासत तेज हो गयी है l रवि भगत को नोटिस जारी होने पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस कार्यवाही से यह स्पष्ट होता है कि बीजेपी का आदिवासियों के प्रति दोहरा चरित्र है,एक तरफ आदिवासियों को महत्व देने की बात करते हैं, दूसरी ओर अपने क्षेत्र, समुदाय, इलाके के हित के लिए बात किया तो ये कहा से अनुशासनहीनता है,भारतीय जनता पार्टी द्वारा आदिवासियों के प्रति जो सम्मान देना चाहिए वह नहीं दे रही है l
वहीं दूसरी ओर नोटिस को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह का बयान है कि पार्टी में अनुशासनहीनता को लेकर कहीं से भी किसी प्रकार की बात आती है तो, बीजेपी अपने अनुशासन के अपने रीत नीति, सिद्धांत के नाम से जाने जाती है,कोई भी किसी प्रकार की अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं होगी l

You missed