मैनपाट महोत्सव के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। उनके साथ सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज एवं अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल भी मौजूद है l मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मैनपाट की धरती में तिब्बती शरणार्थी बंधुओं द्वारा स्वागत पारंपरिक वेशभूषा में तिब्बती परम्परा के अनुरूप किया गया l वहीं मेनपाट में बसे तिब्बती बच्चों ने ‘टेसीडेलेट’ यानी आत्मीय स्वागत किएl स्वागत बेहद पारम्परिक तौर पर की गई। गेंहू-सत्तू और दूध से तिब्बती सेटलमेंट कम्यूनिटी के सदस्यों व स्कूली बच्चों ने स्वागत किया l मेनपाट महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया । वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा मैनपाट महोत्सव में घोषणा भी की गयी जिसमें

  1. नर्मदापुर में झंडा पार्क की स्थापना ।
    पार्क निर्माण हेतु एक करोड़ की घोषणा।
  2. मैनपाट महोत्सव आयोजन के लिए प्रतिवर्ष 50 लाख रुपए की घोषणा शामिल है l

You missed