राज्य सरकार केखिलाफ नक्सलियों ने आज बीजापुर बन्द का आह्वान किया हुआ है। इसके मद्देनजर जिला मुख्यालय समेत अंचल में व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद है। वही यात्री बसों के पहिये तक थमे हुए है। नक्सलियों ने धमकी दी है कि अगर दुकानें खुली रहीं, गाड़ियां चली तो इसके जिम्मेदार वे लोग खुद होंगे। एहतियातन पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।
बन्द को लेकर नक्सलियों ने 4 दिन पहले पर्चा जारी किया था।जिसमे बीजापुर में पुलिस पर 3 माह के अंदर 15 निर्दोष आदिवासियों की हत्या का आरोप है। वही बासागुड़ा में 6 नक्सलियों के एनकाउंटर के विरोध में 3 अप्रैल को दक्षिण बस्तर बन्द का आह्वान भी नक्सल संगठन की तरफ से किया गया है।