प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को रायगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने तमनार ब्लाक के मूड़ागांव जाकर कोल ब्लॉक के लिए की गई पेड़ कटाई का जायजा लिया वहीं ग्रामीणों से मुलाकात भी की। मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरह से लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में अडानी के द्वारा वहां के जंगल काटे गए हैं, इसकी जानकारी विधायक उमेश पटेल व विद्यावती सिदार ने उन्हें दी है। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद जंगलों को काटा गया है, उसका निरीक्षण करने के लिए जा रहे हैं। हमारे साथ विधायक पूर्व विधायक और संगठन के लोग भी हैं। उन्होंने कहा कि हम रास्ते में आ रहे थे तब अदानी पावर प्लांट के पास जबरदस्ती गाड़ी अड़ा कर रास्ता जाम करने की कोशिश की गई ताकि वे रायगढ़ ना पहुंच सकें । श्री बघेल ने कहा कि भाजपा कोल ब्लॉक आवंटन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है जबकि इसे केंद्र सरकार ने किया है। जब खदानों की नीलामी नहीं हुई तब केंद्र सरकार ने राज्यों को कोल ब्लॉक अलॉट करना शुरू किया। राज्यों को एलॉट कर जो एमडीओ जारी किया गया वह सारे एमडीओ एक ही कंपनी अदानी को जारी किए गएहैं। कांग्रेस कार्यकाल में तो हमने उनकी जनसुनवाई रूकवाई थी।