रायगढ़ l जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला व गोंड़ आदिवासी समाज के अध्यक्ष दयाराम धुवे ने प्रदेश के कृषि मंत्री राम विचार नेताम के उस बयान पर जिसमे मिश्रा जी कब से आदिवासी हो गए पर पलटवार कर ऐतराज जताया है कांग्रेज़ नेताओं ने संयुक्त बिज्ञप्ति जारी कर कहा कि हमारी सांसद प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह है न कि उनके पति डॉ परिवेश मिश्रा है । कांग्रेस द्वारा घोषित रायगढ प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह जी की जाति को लेकर की गई टिप्पणी पर जवाब देते हुए विज्ञप्ति में कहा गया कि भाजपा रायगढ सीट बडे अंतर से पराजित होने वाली है जिसके चलते बीजेपी के नेताओं को बौखलाहट हो रही है तभी वे उल जुलूल बयान देकर स्वयं को संतुष्ट करने में लगी है।
अनिल शुक्ला व दयाराम ध्रुवे ने आगे कहा कि हमारी प्रत्याशी विशुद्ध आदिवासी है । उनके दांपत्य जीवन को स्वतंत्रता पूर्वक व्यतीत करने की इजाजत भारत का संविधान उन्हें देता है जिसमे उनके परिवार व उनके पति के परिवार को कोई आपत्ति नहीं है व उन्हें सामाजिक रूप से भी स्वीकार्यता है ऐसे में कृषि मंत्री राम विचार नेताम द्वारा उन पर इरादतन सामाजिक टिप्पणी राजनीतिक द्वेष की मंशा से की गई है जिसका कि हम कांग्रेस पार्टी की ओर से कड़े शब्दों में निंदा करते है।
कांग्रेस नेताओं ने आगे कहा कि माननीय नेताम जी को ये जानकारी होगी कि कांग्रेस पार्टी 135 वर्षों से भीअधिक पुरानी पार्टी है और जिसका एक गौरवशाली इतिहास भी है व कांग्रेस पार्टी देश के संविधान और चुनाव आयोग द्वारा आरक्षित व सामान्य सीटों पर प्रत्याशी का चयन हर पहलूओं को ध्यान रख विधि अनुरूप करती है किसी भी सीट पर किसी ऐसे प्रत्याशी का चयन नहीं करती जो विधि विरूद्ध हो अतएव एक संवैधानिक पद में बैठकर सामाजिक भेद भाव और नफरत का जहर फैलाने वाली टिप्पणी हमारे सांसद प्रत्याशी डॉ मेनका सिंह पर माननीय कृषि मंत्री राम विचार नेताम द्वारा केवल दुर्भवना के चलते करना और बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया में सार्वजनिक करना उन्हें शोभा नहीं देता , चूंकि माननीय मंत्री राम विचार नेताम द्वारा कही गई जातिगत टिप्पणी से सम्पूर्ण गोंड़ आदिवासी महिलाओं का अपमान हुआ है व डॉ मेनका देवी सिंह के व्यक्तिगत जीवन पर भी प्रश्नचिन्ह लगा है और उनकी भावनाएं भी आहत हुई हैं, अतएव कहीं न कहीं इस पर चुनाब आयोग भी संज्ञान ले सकता है ।
अतएव जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला व गोंड आदिवासी समाज के नेता दयाराम ध्रुवे ने कहा कि माननीय कृषि मंत्री राम विचार नेताम को राजनैतिक द्वेषवश इस प्रकार की हल्की लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मेनका सिंह की भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी पर खेद व्यक्त करना चाहिए।
