रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मण्डल में लगातार हाथियों के मौत के मामले सामने आ रहे है। आज फीर एक हथनी का शव जंगल मे मिला है। वन विभाग की टीम जांच कार्रवाई में जुट गई है। विगत चार माह में हाथी की यह 6 वी मौत है।
मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ वन मण्डल अंतर्गत ग्राम गेरसा के दाना सेमर में आज दोपहर को ग्रामीणों ने जंगल के हथनी के शव को देखा तो वन विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ वन मण्डलाधिकारी अभिषेक जोगावत अपने टीम के साथ मौके पर पंहुचे। बताया जा रहा है कि हथनी की मौत के कारणों में प्रथम दृष्टया हथनी के उम्रदराज होने व अधिक चलने के कारण मौत हुई है। वही हथनी का शावक भी साथ मे था जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष बताई जा रही है। माँ की मौत से शावक विचलित हो गया है। इसको देखते हुए वन विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि स्व आस पास के ग्रामीणों को सचेत रहने को कहा है।
