कहते है मौत को बहाना चाहिए, बस कुछ इसी तर्ज पर हुआ छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में भीषण सड़क हादसा l बालोद जिले में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है l बताया जा रहा हैं कि दिल्ली से कार से चार लोग बस्तर घूमने गए थे l बस्तर घूमने के बाद कार सवार वापस दिल्ली लौट रहे थे लेकिन उन्हें क्या मालूम था आगे मौत उनका इंतज़ार कर रही है l वापस लौटने के दौरान मरकाटोला घाटी के पास सीमेंट पोल से भरी ट्रक कार के ऊपर पलट गयी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार चारो व्यक्ति भी कार में फंस कर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए आख़िरकार दम तोड़ दिए l गाड़ी में फंसी है लाश को मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से काट कर बाहर निकाला l