रायगढ़ l शहर के बहिदार पारा निवासी राधेश्याम शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा को शुक्रवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन उनके परिजनों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी l इस बात से नाराज क्षेत्रवासियों ने कोतवाली में आवेदन देकर दीपक के विषय में जानकारी चाही लेकिन पुलिस की ओर से मिले गोलमोल जवाब से असंतुष्ट होकर एस पी कार्यालय के सामने गांधी प्रतिमा के पास धरने में बैठ गये है l वहीं पुलिस की ओर से उन्हें जानकारी देते हुए बताया गया कि दीपक के विरुद्ध तमनार पुलिस ने प्रतिबंधत्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है l दरअसल बहिदार पारा निवासी राधेश्याम के पुत्र दीपक शर्मा को शुक्रवार सुबह अचानक पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी l वहीं देर शाम तक परिजनों को किसी बात की जानकारी नहीं दी गयी जिससे पुरानी बस्ती क्षेत्र के रहवासियों ने पुलिस प्रशासन के इस रवैये पर आक्रोश जाहिर करते हुए एस पी कार्यालय के सामने गांधी प्रतिमा के पास धरने में बैठ गये l क्षेत्र के लोगों का कहना था कि दीपक उद्योगो के विरुद्ध ब्यानबाजी करता है l सुबह पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था उसके बाद दीपक कहा हैl इसकी कोई जानकारी नहीं है l यदि पुलिस ने उसे छोड़ दिया है तो वह कहा गया? इस बात का जवाब नहीं मिल पा रहा है जिससे वें चिंतित है l वहीं क्षेत्रवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन करने पर पुलिस की ओर से उन्हें जानकारी दी गयी कि दीपक को तामनार पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 170 के तहत प्रतिबंधत्मक कार्रवाई करते हुए जेल दाखिल कर दिया गया है l वहीं पुरानी बस्ती के लोगों ने किस अपराध के लिये कार्रवाई की गई है पूछे जाने पर इसका जवाब पुलिस की ओर से नहीं मिलने पर वें जवाब मिलने तक धरने पर बैठे रहने की बात पर अड़े रहे l