जशपुर जिले के मनोरा जनपद पंचायत सीईओ वीरेंद्र सिंह राठौर को ईडी के टीम ने लिया हिरासत में लिया है l वीरेंद्र राठौर के सरकारी निवास पर ई डी की टीम ने दबिश दे कर जांच की थी l रायपुर से दो गाड़ियों में चार अधिकारी पंहुच कर निवास में मिले सभी दस्तावेजो को खंगला गया l ईडी की टीम ने कड़ी पूछताछ करने के लिए जनपद सीईओ को लेकर गए रायपुर रवाना हुई है l हालांकि श्री राठौर के निवास में हुई जांच में क्या गड़बड़ी मिली है इसका खुलासा नहीं हो पाया है l मनोरा से पहले कोरबा जिले में पदस्थ थे जनपद पंचायत सीईओ वीरेंद्र सिंह राठौर l