रायगढ़ l तमनार ब्लाक के मुड़ा गांव में अदानी कंपनी के द्वारा किए जा रहे पेड़ों की कटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले को लेकर 2 दिन पहले ग्रामीणों ने तमनार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है तो वहीं आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर ग्रामीणों ने ग्राम सभा को फर्जी करार देते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि महाजेंको कंपनी ने जिस ग्राम सभा को आधार बनाकर जनसुनवाई की है वह ग्राम सभा का प्रस्ताव ही फर्जी है। जयशंकर राठिया नामक जिस व्यक्ति की अध्यक्षता में ग्राम सभा कराई गई है उस नाम का कोई व्यक्ति ही गांव में नहीं है। ग्राम सभा की जो तारीख दस्तावेजों में बताई गई है उस तारीख पर ग्राम सभा हुई ही नहीं है। ऐसे में उस क्षेत्र के सरपंच पंच सहित ग्रामीण आज कलेक्टर से मिलने आए थे और उन्होंने लिखित में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का कहना है कि इसके पूर्व तमनार थाने में भी उन्होंने ग्राम सभा को फर्जी करार देते हुए कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए लिखित शिकायत की है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वे चाहते हैं कि मामले में उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि तमनार ब्लाक के मूड़ागांव में महाजैंको कंपनी को आवंटित कोल ब्लॉक प्रस्तावित है जिसके लिए अदानी को एमडीओ मिला हुआ है। अदानी कंपनी उत्खनन के पूर्व बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई कर रही है जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।