रायगढ़ । उद्योगों से निकलने वाले फ्लाई ऐश को मनमानी तरीके से कहीं भी फेंक दिया जा रहा है जिससे जल , जंगल व जमीन प्रदूषित हो रहे है l यहां तक कि फ्लाई ऐश से तालाब, जलाशय भी पाट कर अवैध रूप से कब्जा करने का गोरखधंधा भी धड़ल्ले से चल रहा है l दुसरी ओर इस मामले में पर्यावरण विभाग आंख मुंदे बैठा है l वहीं अब अवैध फ्लाई ऐश डम्प के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर खुद की पीठ थपथपाने में लगा है l जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि प्लांट से निकली फ्लाई ऐश को बिना किसी वैधानिक अनुमति के ट्रेलर वाहनों के माध्यम से ग्राम सोहनपुर क्षेत्र में खुलेआम डंप किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण और ग्रामीण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सूचना की तस्दीकी के बाद थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां ट्रेलर वाहन फ्लाई ऐश अनलोड करते पाए गए। पुलिस द्वारा वाहन चालकों से पूछताछ की गई, किंतु वे फ्लाई ऐश परिवहन और डंपिंग से संबंधित कोई वैध अनुमति अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 106 के तहत मौके पर ही 9 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जप्त किया गया। जप्त किए गए वाहनों तथा उनमें लोड फ्लाई ऐश की कुल अनुमानित कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

