मंगलवार की सुबह जंगल से विचरण करते हुए हाथियों का दल गांव की ओर पंहुचा तब एक शावक सहित चार हाथी गांव के पास कुएँ में गिर गये l सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची औऱ जे सी बी से रेसक्यू कर हाथियों को बाहर निकालने में जुटी है l मिली जानकारी के मुताबिक बलौदा बाज़ार जिले के बार नवापारा के ग्राम हरदी में आज रात्रि हाथियों का दल विचरण करते खेत के कुएं में जा गिरा।चार हाथियों के दल में एक शावक भी शामिल है।ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है लेकिन पर्याप्त संसाधन ना होने की वजह से जान माल का खतरा बना हुआ है।