रायगढ़ l एनटीपीसी लारा में फ्लाइएश ट्रांसपोर्टिंग के नाम पर करोड़ों का घोटाला खुलेआम किया जा रहा है। जीपीएस को हैक करके ट्रांसपोर्टर अन्य जगहों पर फ्लाई ऐश डंप कर रहे हैं l बुधवार को एनटीपीसी लारा से फ्लाईऐश लेकर कई गाड़ियां निकली थी इन गाड़ियों को बलौदा बाजार और रायपुर नेशनल हाईवे के निर्माण में ले जाया जाना था लेकिन एनटीपीसी लारा से कुछ ही दूर पर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट के नजदीक ग्राम कलमी में फ्लाइएश खाली कराने की तैयारी की जा रही थी तभी लोगों ने इसकी सूचना पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को दी। अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग की सूचना मिलने पर मौके पर पंहुच कर पर्यावरण विभाग की टीम ने 6 गाड़ियों को वापस एनटीपीसी भेजा । वाहन क्रमांक सीजी 13 एयू 2301, सीजी 13 बीडी 8909, सीजी 13 aw1384, सीजी 13 एवी 2302, सीजी 13 एडब्ल्यू 1386 व सीजी 13 ए यू 2299 अवैध अपवहन करते पाये गये थे l वहीं लापरवाही पूर्वक फ्लाई ऐश को फेकने के इस मामले में पर्यावरण विभाग ने एनटीपीसी प्रबंधन पर 4 लाख 5 हज़ार रुपय का जुर्माना किया है l