सारंगढ़ बिलाईगढ़ l क्षेत्र में महानदी व अन्य स्त्रोतो से रेत का अवैध रूप से उत्खनन बदस्तूर जारी हैं l यदा कदा खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती हैं जिससे रेत तस्कर बिना किसी भय के अवैध रूप से रेती का कारोबार कर रहे हैं l हालंकि खनीज विभाग की टीम ने आज कोसिर क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन कर रहे 9 वाहनों को जब्त किया लेकिन यह कार्रवाई नाकाफी हैं l बताया जा रहा हैं कि खनिज विभाग की टीम ने कोसीर क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया था । निरीक्षण के दौरान अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर 9 वाहनों को जप्त कर आगामी कार्यवाही तक थाना कोसीर के सुपुर्दगी में दिया गया हैं । संबंधित वाहन चालकों से पूछताछ करने पर ग्राम सिघनपुर, मल्दा(अ), दहिदा तथा बरभाठा से रेत का अवैध रूप से उत्खनित होना बताया गया। इससे स्पष्ट हैं कि इन क्षेत्रो में लगातार अवैध रेत का कारोबार चल रहा है l