रायगढ़ l एक युवक द्वारा अपने ही घर में अवैध आरा मिल स्थापित कर ईमारती लकड़ियों की चिराई का काम किया जा रहा था l वन विभाग के अधिकारियों को इस बात की भनक लगी तब टीम बना कर देर रात दी गयी दबीश औऱ मौके पर लगी मिली मशीनों को उखाड़ कर आगे की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है l
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के रेंगालपाली सर्किल अंतर्गत ग्राम बरपाली के डीपापारा में एक युवक द्वारा अपने घर में अवैध रूप से आरा मिल का संचालन किया जा रहा था l इस बात की जानकारी मिलने पर उड़न दस्ता समेत वन विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी तो अधिकारियों के भी होश उड़ गये l जगदीश बसंत के घर पर अलग-अलग प्राजाति के लकड़ी चिरान के लिए रखे हुए मिले । वहीं लकड़ी चीरने की मशीन भी लगी हुई थी l इस पर वन विभाग के अधिकारियों ने जगदीश से आरामिल संचालन संबंधित दस्तावेज पेश करने कहा गया, तो उसके पास कोई कागजात नहीं मिले l ऐसे में फर्जी तरीके से आरामिल का संचालन होना पाये जाने पर वन अमले ने लकड़ी चिरने के मशीन को उखाड़ते हुए जब्त कर लिया। वहीं मौके पर अलग-अलग प्राजाति की लकड़िया भी मिली, जिसका आंकलन किया जा रहा है ।