नवरात्रि से एक दिन पहले यानी 21 सितंबर से जिले में दूध के दाम बढ़ जायेंगे। शुक्रवार को होटल मालिक और डेयरी संचालकोें के साथ हुई बैठक और चर्चा के बाद जिला दुग्ध विक्रेता संघ ने इसका ऐलान कर दिया है। हालांकि होटल मालिकों ने दो दिन बाद अपना जवाब देने की बात कही है। रविवार से थोक में दूध 50 रूपये में मिलेगा तो चिल्हर में 60 रूपये लीटर…।

त्यौहारी सीजन प्रारंभ होने से पहले ही जिला दुग्ध विक्रेता संघ ने आमजनों के साथ ही होटल और डेयरी संचालकों को जोर का झटका दे दिया है। पिछले सप्ताह भर से चले आ रहे बैठकों के दौर के बाद आखिरकार दुग्ध विक्रेता संघ ने दूध के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को इसको लेकर दुग्ध विक्रेता संघ की होटल और डेयरी संचालकों के साथ एक बैठक भी हुई। दुग्ध विक्रेता संघ ने कहा कि दाना, खली, पैरा कुटी के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं दुधारू गाय की कीमतें भी दोगुनी हो गई हैं। पहले की तुलना में दुग्ध उत्पापन में कमी आ रही है। इससे लगातार गौ पालकों को नुकसानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब 42 रूपये की दर से होटल और डेयरी संचालकों को दूध की आपूर्ति नहीं कर पायेंगे और 21 सितंबर से थोक में 50 रूपये तो वहीं चिल्हर में 60 रूपये की दर से दूध की आपूर्ति करेंगे। हालांकि होटल संचालकों ने अभी दुग्ध विक्रेताओं के निर्णय पर अपनी सहमति नहीं जतायी है। उन्होंने दो दिनों का समय मांगा है। इसके बाद ही वे अपनी राय देंगे जबकि इधर, दुग्ध विक्रेेताओं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 21 सितंबर से दूध के नये दाम लागू हो जायेंगे और उसी दर पर दूध की आपूर्ति की जायेगी मगर इसका विरोध किया गया तो वे केलो नदी में सारे दूध को विसर्जित कर देंगे।