6 वर्षीय नाबालिग बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों मे लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी l घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। उक्त मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है ल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक छाल थाना क्षेत्र के ग्राम चितापाली निवासी 7 वर्षीय बालिका लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा स्थित कन्या आश्रम में रहकर पढ़ाई करती थी। 17 नवम्बर से वह अपनी माँ के साथ नाना के घर ठहरी हुई थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम से बच्ची गायब थी औऱ आज सवेरे पड़ोसी के घर में उसकी लाश मिली है l घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। लैलूंगा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

