रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के मद्देनज़र सभी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले और परिवहन करने वालों पर पुलिस निगाह रखकर कार्यवाही कर रही है । वहीं जब्त की गयी शराब छत्तीसगढ़ प्रान्त की ही है l इससे स्पष्ट है कि ढाबो व कोचीया को इतनी मात्रा में शराब सरकारी दुकान से ही मिल रही है l कल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही किया गया जिसमें 7 प्रकरणों में 9 आरोपियों से 158 लीटर देशी, अंग्रेजी शराब कीमती 73,520 रूपये का जप्त किया गया है जिसमें शराब परिवहन में प्रयुक्त 02 कार, 01 स्कुटी भी जप्त है । इन 7 प्रकरण में थाना घरघोडा में रंजित कुमार सहनी पिता स्व. गंगा सहनी उम्र 28 साल निवासी पूंजीपथरा व वरूण सिंह को कार क्रमांक सीजी 13 एएम 4095 में 50 नग देशी प्लेन एवं 60 नग अंग्रेजी बीयर शराब कुल 48 लीटर शराब परिवहन करते पकड़ा गया l वहीं मुकेश कुमार गुप्ता पिता रामाधार साहू उम्र 24 साल साकिन बरौद मोड बिहारी ढाबा, थाना घरघोडा से मेकडावल No 1 के 25 नग, चवाइस विस्की के 25 नग, बीयर के 4 नग कुल 11.600 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है l इसी कड़ी में थाना पूंजीपथरा क्षेत्र में किशन बरेठ उम्र 32 वर्ष कन्हैया लाल बरेठ ग्राम सराईपाली से 12 नग पौलौथीन पाउच प्रत्येक में 500 – 500 ग्राम भरी हुई जुमला 6 लीटर अवैध शराब जब्त हुई है l इसके आलावा अविनाश सिंह के कब्जे से मो0सा0 में रखे 47 पाव NO. 1 अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180 ml भरी हुई कुल 8 लीटर 460 ml किमती 9,400 रू. एवं नगदी रकम 2000 रू. एवं कार क्रमांक JH 01EH 5211 के चालक अभिषेक कुमार सिंह के कब्जे से कार क्रमांक JH 01EH 5211 कुल जुमला 52.2 लीटर कुल किमती 28,840 रू. पुलिस ने जब्त किया है l वहीं थाना खरसिया क्षेत्र के जोबी चौकी अंतर्गत आरोपी अंगद सिंह राठिया पिता बरत राम राठिया उम्र 46 वर्ष साकिन काफरमार से भी शराब जब्त की गयी है l चौकी खरसिया क्षेत्र में आरोपी योगेश केशरवानी 35 साल ग्राम छोटे देवगांव खरसिया स्कूटी क्रमांक CG 13 AM-5233 से शराब परिवहन करते हुए 20 पाव अंग्रेजी शराब, 6 बीयर कुल 7.500 लीटर जिसकी कीमत 4760 रूपये बताई जा रही है जब्त किया है l पुसौर थाना अंतर्गत अवधूत बंजारा पिता सुचन्द राम बंजारा उम्र 58 साल साकिन ग्राम बोडाझरिया से भी अवैध शराब जब्त की गयी है l उल्लेखनीय है कि पुलिस अवैध शराब बेचने वोलो को दबोच कर वाह वहीं जरूर लुटती हैं लेकिन कभी इस बात की जांच नहीं होती कि इतनी मात्रा में इन्हे शराब कौन उपलब्ध करा रहा है?

You missed