हाल ही में घरघोड़ा क्षेत्र में हुई बड़ी कार्रवाई के बाद अब खाद की कालाबाज़ारी को लेकर तमनार में भी इसी तर्ज पर प्रशासनिक अमले ने बड़ी छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। बुधवार को तमनार क्षेत्र स्थित गोंडवाना कृषि केंद्र एवं शर्मा कृषि केंद्र में खाद वितरण व्यवस्था की जांच की गई। जांच के दौरान दुकानों में गंभीर अनियमितताएँ सामने आने पर प्रशासन ने दोनों दुकानों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम घरघोड़ा के निर्देश पर नायब तहसीलदार रश्मि पटेल एवं एसएडीओ यू. एन. नगायच की उपस्थिति में की गई। अधिकारियों ने दुकान के रिकार्ड, स्टॉक रजिस्टर एवं बिक्री रजिस्टर की गहन जांच की। अनियमितताओं की पुष्टि होने पर तुरंत दुकानें सील करने का निर्णय लिया गया। प्रशासन की इस सख़्त कार्यवाही से क्षेत्र के खाद व्यापारियों में हड़कंप मच गयी है। आगामी दिनों में भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहने की संभावना है।

