करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत बुधवार को रायगढ़ जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था तार तार हो गई है, पुलिस कर्मचारियों के द्वारा हमारे स्वाभिमान को कुचला जा रहा है। ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए महापंचायत का आयोजन करणी सेना करने जा रही है। आने वाले 7 तारीख को रायपुर में पूरे देश से समस्त क्षत्रिय समाज के लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करें इसी बात को लेकर वे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गांव-गांव शहर शहर में जाकर बैठकें ले रहे हैं। उन्हें चावल देकर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महापंचायत में शामिल होने की अपील कर रहे हैं, ताकि 8 सूत्रीय मांगों को लेकर समाज मजबूती से सरकार के समक्ष अपना पक्ष रख सके। शेखावत ने वीरेंद्र तोमर मामले में पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस से जिस तरह से समाज की मां-बहन बेटियों के साथ बस चालू की की है उसे समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता। प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए समाज यह महापंचायत करने जा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तोमर बंधुओं की पैरवी करने के लिए नहीं आए हैं, सरकार लोगों को दिगभ्रमित कर रही है। अगर उन पर आरोप सिद्ध हो जाए तो उन्हें जेल में डाल दें, हमें कोई एतराज नहीं। हम उन माता बहनों के लिए आए हैं जिन पर पुलिस कस्टडी में अत्याचार हुआ है।