मायाजाल याने कि जादूगरी भी एक कला है लेकिन सरकार इस कला को आगे बढ़ाने किसी प्रकार से मदद नहीं करती है l यदि सरकारी संरक्षण मिले तो जादू की कला काफी आगे बढ़ सकती है l उक्त बातें जादूगर आर के हीरालाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही l
रायगढ़ के गोपी टॉकीज में 30 नवंबर से 21 दिसंबर तक जादूगर आर के हीरालाल का शो होगा l इस संबध में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए जादूगर आरके हीरालाल ने बताया कि वे मूलतः ओड़िशा के हैं और गुजरे 30 बरस से जादूगरी कर रहे हैं। ओड़िशा में उन्होंने रेडक्रॉस के लिए चैरिटी शो कर 90 लाख रुपए का दान भी किया है l अब ओड़िसा से बाहर निकल कर शो कर रहे है l पहली बार रायगढ़ में शो करने आये है l वहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी संरक्षण नहीं मिलने से जादू की कला अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है। टीवी और मोबाइल फोन से भी जादूगरी का काफी नुकसान हो रहा है। आर के हीरालाल ने कहा कि उनका दो घंटे का शो बच्चों के लिये फायदेमंद साबित होगा l इस दौरान बच्चे कम से कम दो घंटे जहां मोबाईल से दूर रहेंगे वहीं रिफ्रेश भी होंगे l