एक माँ अपने बेटे से इस कदर परेशान थी कि उसे अपने ही कलेज़े के टुकड़े को मौत के घाट उतारने जैसा खतरनाक कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ा l मामला जांजगीर चांपा जिले के नावागढ़ थाना क्षेत्र का है l मिली जानकारी के मुताबिक जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम महंत निवासी सुनील सूर्यवंशी शराबी प्रवत्ती का था l शराबी बेटे से उसकी मां काफी परेशान रहती थी l सुनील कुछ कमाता नहीं था बल्कि आए दिन शराब पीने के लिए अपनी माँ से रुपय मांगता था l नही रुपय नहीं देने पर गाली गलौच करता था l सुनील की इस हरकत से उसकी माँ काफी परेशान रहती थी l वहीं बार बार सुनील के द्वारा गाली गलोच करने से तंग आकर उसकी माँ ने अपने बेटे सुनील पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया l आरोपिया मां को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है