सारंगढ़ – क्षेत्र में बढ़ते अपराध का अंदाजा इस बात से लगा सकते है की पिछली चाकू बाजी की घटना का रक्त अब तक सूखा भी नहीं कि एक और चाकू से हमला कर पनवाड़ी की निर्मम हत्या कर देने की सनसनी खेज वारदात सामने आई है l
सारंगढ़ बीच बस्ती में एक पान ठेले चलाने वाले युवा व्यवसायी गोपेश आदित्य पर शुभम नामक युवक ने बीती रात चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया l इस घटना में पान ठेला संचालक गोपेश गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं आनन फानन में खून से लथपथ युवक को अस्पताल ले जाया गया, जिसे डॉक्टर द्वारा प्रारम्भिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। इधर घटना की जानकारी दावानल की तरह फ़ैलते ही अस्पताल में आमजन की भीड़ लगी गयी थी l , लोगो में अपराधियो के बढ़ते होसलो को लेकर चर्चा गर्म रही l हालाकि पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी थी लेकिन चर्चा का विषय यही है की कब तक व्यापारी ऐसे भय के वातावरण जीते रहेंगे l