बिलासपुर l रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा का क्रमिक विकास व विस्तार किया जा रहा है | इसी कड़ी में अग्रिम आरक्षण कराने वाले यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए मंडल के खरसिया स्टेशन के पीआरएस काउंटर के खुलने की समयावधि को कल दिनांक 02 फरवरी 2024 से बढ़ाया जा रहा है | अब 02 फरवरी 2024 से खरसिया स्टेशन का पीआरएस काउंटर सुबह 08 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुलेगी | पूर्व में काउंटर सुबह 08 बजे से शाम 04 बजे तक खुलता था |

    ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी द्वारा खरसिया स्टेशन के आरक्षण समय को रात्रि 10 बजे तक किए जाने की विशेष पहल की गई थी |  इस पीआरएस काउंटर की समयावधि बढ़ाए जाने से स्थानीय तथा दूरस्थ स्थानों से आकर यहाँ से आरक्षित टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को अधिक समय तक आरक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा प्राप्त होगी | जिससे वे अपनी सुविधा के अनुसार रात्रि 10 बजे तक सुगमता से आरक्षित टिकट प्राप्त का सकेंगे |

You missed