रायपुर l चैम्बर ऑफ़ कामर्स के महिला विंग की आज होने वाली जनरल बॉडी की बैठक को लेकर चैट वायरल हो रहा है, जिसमें चैम्बर की बैठक में महिलाओं को महिला अध्यक्ष द्वारा वेस्टर्न ड्रेस पहनने के निर्देश दिये गये है l इतना ही नहीं बल्कि वायरल चैट में ग्लैमरस मेकअप और सेक्सी लुक में रहने को कहा गया है l यह मामला महिला आयोग तक भी पंहुच गया है l महिला आयोग ने इस चैट को लेकर आपत्ति जताई है औऱ इस पर आयोग की अध्यक्ष डॉ किरण मई नायक ने कहा कि यह मानसिक घृणा का प्रतीक है वेस्टर्न कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है l क्या महिलाओं को किसी भोग की वस्तु समझ रहे है,
ऐसा चैट को लेके चैम्बर ऑफ कॉमर्स की महिला अध्यक्ष को माफी मांगना चाहिए l
