चंद्रपुर l चित्रोंत्पल्ला गंगा’ के तट पर स्थित चंद्रपुर में नवरात्र पर माँ चंद्रहासिनी की भक्ति में भक्तो का सैलाब उमड़ता है l वहीं इस बार चैत्र नवरात्र पर माता की भक्ति के साथ ही कला, साहित्य की अविरल धारा प्रवाहित होंगी l श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चन्द्रहासिनी देवी मंदि सार्वजनिक न्यास की ओर से अजित पाण्डेय ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि चैत्र नवरात्र के पंचम दिवस से स्कूल खेल मैदान में विशेष कार्यक्रम शुरू होंगे जिसमें, 13 अप्रेल को दुकालू यादव एवं समूह की छत्तीसगढ़ी भजन गायक की प्रस्तुति होगी l वहीं 14 अप्रेल को 14 आरु साहू एवं समूह की छत्तीसगढ़ी लोकगीत व बाल गायिका की प्रस्तुति होगी l 15 अप्रेल को राष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध हिंदी भजन गायिका स्वाति मिश्रा (राम आएंगे..) एवं समूह की प्रस्तुति होगी l इसी कड़ी में 16 अप्रेल डॉ० अनामिका जैन अम्बर – ( स्टार पोएटेस ),पद्मश्री सुरेंद्र दुबे -हास्य रस ( रायपुर ),सौरभ जैन सुमन – क्रांति कवि ( मेरठ),स्वयं श्रीवास्तव -गीतकार ( उन्नाव ),प्रबुद्ध सौरभ -गीत ग़ज़ल (दिल्ली),हिमांशु बवंडर – गीत ग़ज़ल ( मध्यप्रदेश) के साथ कवि सम्मलेन का आयोजन होगा l वहीं 17 अप्रेल को प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार एवं गायिका गरिमा, स्वरना दिवाकर एवं समूह की प्रस्तुति होगी l – श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चन्द्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास के सभी सदस्य कार्यक्रम को भव्यता देने में जुट गये है l