नारायणपुर l माओवादियों का सप्लाई नेटवर्क तोड़ने में पुलिस को अहम सफलता मिली है l दो आरोपियों से पुलिस ने 208 किग्रा. विस्फोटक पदार्थ एवं कोडेक्स वायर जब्त किया गया है l बताया जा रहा है कि माओवादियों को कुछ लोगों द्वारा विस्फोटक पदार्थ व अन्य सामग्री जंगल में सप्लाई की जाती है l इस सप्लाई चैन को तोड़ने पुलिस कड़ी नज़र बनाये हुए हैl वहीं नारायणपुर के धौड़ाई थाना क्षेत्र में इस तरह सप्लाई होने की जानकारी मिलने पर डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं थाना धौड़ाई की संयुक्त ने नाकेबंदी कर एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया है l पुलिस ने आरोपियों के पास से 208 कि.ग्रा . विस्फोटक पदार्थ एवं कोडेक्स वायर किया जब्त करने में सफलता हासिल की है l बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा लम्बे समय से माओवादियों को विस्फोटक पदार्थ की सप्लाई की जा रही हैं ।

You missed