पखांजूर । छोटेबेठिया थानांतर्गत आलदण्ड के जंगल मे नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर बीएसएफ व पुलिस बल ने सयुक्त कार्रवाई की गई। पुलिस नक्सली के बीच लगभग एक घंटे तक हुई मुठभेड़। बताया जा रहा है कि घने जंगल की आड़ लेकर नक्सली भाग गए। वही पुलिस की सर्चिंग में भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद हुई। जवानों ने नक्सली कैम्प को घ्वस्त कर सभी सामग्री जब कर लिया है।