रायगढ़ l शनिवार को प्रज्ञा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोइरदादर मे प्रेमचंद जयंती का आयोजन राशू फाउंडेशन द्वारा स्थापित लाइब्रेरी के सौजन्य से किया गया. आयोजन की यह विशेषता रही कि प्रेमचंद की रचनाओं के साथ ही विद्यार्थियों के कोर्स मे शामिल कक्षा छठवीं से कक्षा बारहवीं तक के विभिन्न कथाकारों की कहानियों पर विद्यार्थियों ने समीक्षाएं लिखी और उसका वाचन किया. इस तरह हिंदी कहानी की प्रेमचंद की परम्परा से विद्यार्थी अवगत हुए और हिंदी कहानी की विकास यात्रा से उनका साक्षात्कार भी हुआ एवं साहित्य के पठन-पाठन मे उनकी रूचि जाग्रत हुई l महत्व प्रेमचंद के इस आयोजन मे राशू फाउंडेशन से वरिष्ठ शिक्षाविद प्रताप सिंह खोडियार,भूतपूर्व प्राचार्य सुश्री कल्याणी मुखर्जी, श्रीमती सरला साहा एवं अंचल के सुप्रसिद्ध बाल कथाकार श्याम नारायण श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित थे श्री श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कहानी की रचना प्रक्रिया पर बात की और प्रेमचंद की कहानियों मे मौजूद ऐसे तथ्यों से रूबरू कराया जो उनकी कहानियों को कालजई बनाते हैं. कार्यक्रम को उपस्थित विद्वान् वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया और बच्चों को प्रेरणा दी l विद्यालय परिवार से संचालिका श्रीमती मंजुला चौबे सेवानिवृत पी. जी. टी. ओ पी जिंदल स्कूल रायगढ़ ने विद्यालय के विद्यार्थियों को विद्वान् अथितियों के दिए निर्देशों के पालन का आग्रह किया और ऐसी रचनात्मक गतिविधियों की निरंतरता का आश्वासन दिया l कार्यक्रम के आयोजन मे विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती किरण थवाईत एवं गोमती पटेल ने उल्लेखनीय योगदान किया l अंत मे गायत्री परिवार ट्रस्ट बोइरदादार के प्रधान ट्रस्टी मदन पटेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया l