छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहलाने वाले राजिम में आगामी माघ माह में कुंभ मेला का आयोजन होगा l राज्य शासब ने राजिम कुंभ एवं माघी मेला आयोजन के लिये अधिसूचना जारी की है l
महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के संगम पर माघ पूर्णिमा 1 फरवरी, 2026 से महाशिवरात्रि 15 फरवरी तक राजिम कुंभ का आयोजन होगा l गौरतलब है कि कुंभ मेले के भव्य आध्यात्मिक आयोजन में देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है l वहीं दर्जनों अखाड़ों के साथ शाही जुलूस और नागा- साधुओं का भी दरबार लगता है l

