देश भर में इंडिगो एयरलाइंस के क्राइसेस का असर देखने को मिल रहा है l लगातार विमानों के रद्द होने से यात्री अब ट्रेनों को वैकल्पिक साधन के तौर पर देख रहे हैं l वहीं हवाई सेवा प्रभावित होने के बाद अब रेल सेवाओं पर दबाव बढ़ गया है l ख़ास कर लंबी दूरी की ट्रेनों में जहां सीटें फुल हैं तो वहीं जनरल कोच भी खचाखच भरे है जिससे यात्री हर मोर्चे पर परेशान नज़र आ रहे हैं l
इन दिनों देश में विमान सेवाओं को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई है l हवाई सेवा में आ रही बाधा और लगातार रद्द होते विमानों का सीधा असर अब ट्रेनों पर दिख रहा है l दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी बड़े स्टेशनों से चलने वाली लगभग हर लंबी दूरी की ट्रेन फुल है तथा कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है,और वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है l इधर जनरल कोचों में हालात और भी खराब है l सीट मिलना तो दूर इन डब्बों में खड़े होना भी चुनौती बन गया है l अचानक बढ़े दबाव से यात्री बेहाल हैं और यही उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द उन्हें राहत मिले l रेलवे प्रबंधन का कहना है कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ के बीच यात्रियों को कन्फर्म सीट उपलब्ध कराना रेलवे की प्राथमिकता होती है l फेस्टिव और हॉलिडे सीजन के अलावा जब भी जरूरत होती है स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है, अभी की स्थिति को देखते हुए भी हावड़ा से मुंबई के बीच और दुर्ग से हजरत निजामुद्दीन के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं l इसके अलावा कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोचेस की व्यवस्था भी की गई है l आवश्यकतानुसार आगे भी यात्री सुविधा को देखते हुए फैसले लिए जाएंगे l एक ओर लगातार बिगड़ती विमान सेवा की स्थिति दूसरी ओर रेलवे पर बढ़ता यात्रियों का दबाव l दोनों ही स्थितियों में यात्री परेशान नजर आ रहे हैं लिहाजा अब यात्रियों की निगाहें सरकार पर टिकी हैं लेकिन फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही l