रायगढ़ नागरिक शहरी सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा का आयोजन रविवार को होटल साकेत हेरिटेज में बड़े उत्साह के साथ किया गया। बैठक की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने की। इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ संचालक, सदस्यगण, अधिकारी और बड़ी संख्या में अंशधारक मौजूद रहे। रायगढ़ नागरिक शहरी सहकारी बैंक ने इस आमसभा के माध्यम से न केवल अपनी वित्तीय उपलब्धियों को साझा किया बल्कि भविष्य में ग्राहकों को और बेहतर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में नए लक्ष्य तय किए।
वित्तीय वर्ष 2023-24 की उपलब्धियां
बैठक में अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बैंक के वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छोटे एवं मझोले दुकानदारों को आसानी से ऋण सुविधा प्रदान कर उनके व्यवसाय को बढ़ावा दिया गया।महिलाओं को स्वावलंबन हेतु ऋण उपलब्ध कराया गया। ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक ने SMS सेवा का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष 2025-26 में बैंक द्वारा UPI सुविधा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे ग्राहकों को डिजिटल लेन-देन की और अधिक सुविधा मिलेगी।

वित्तीय रिपोर्ट एवं बजट प्रस्तुति
बैंक के प्रबंधक केशव प्रसाद पटेल ने वित्तीय लेखा पत्रक वर्ष 2023-24 की विस्तृत जानकारी सदस्यों को दी। साथ ही वर्ष 2025-26 का बजट पूर्वानुमान भी प्रस्तुत किया।
लाभांश और आरबीआई गाइडलाइन पर चर्चा
बैठक में बैंक के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण कुमार केशरवानी ने सदस्यों को लाभांश वितरण के संबंध में सुझाव रखा।
इस पर बैंक के वरिष्ठ संचालक अनिल अग्रवाल ने बैंक की वर्तमान आर्थिक स्थिति और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने भी बैंक की आर्थिक स्थिति को संतुलित रखते हुए सभी गाइडलाइन्स का पालन करने का आश्वासन दिया।
भविष्य की दिशा और नए सदस्य जोड़ने का आह्वान
अंशधारक बृजलाल पटेल ने बैंक के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए सुझाव दिया कि आने वाले समय में बैंक के सदस्यों को नए अंशधारक जोड़ने और नए खातों के संचालन के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे बैंक के कार्यक्षेत्र का विस्तार हो सके।
उत्कृष्ट ग्राहकों का सम्मान
बैठक में बैंक के प्रतिष्ठित ग्राहकों को उनके सहयोग और विश्वास के लिए उत्कृष्ट ग्राहक सम्मान प्रदान किया गया। सम्मानित ग्राहकों में कृष्ण कुमार सिंह ठाकुर, प्रवीण त्रिपाठी, राजेश निषाद, पुरूषोत्तम सिंह, पूनम अग्रवाल, सुश्री उपासना कुलदीप, अरविंद कुमार मेहता, स्वप्न कुमार देयासी, हौसला प्रसाद दुबे, संतोष गौतम, श्रीमती श्रद्धा श्रीवास, सुश्री निर्मला जांगड़े सहित अन्य शामिल रहे।
विशिष्ट उपस्थितियाँ
बैठक में अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष हेमा शाह, श्याम कुमार काटजू, अनिल अग्रवाल, प्रेम नारायण मौर्य, नागेंद्र नेगी, कमला गोस्वामी, मुक्ति नाथ बबुआ, सुरेन्द्र पांडेय, संतोष टिबरेवाल, सीईओ बसंत टाइट्स, प्रबंधक केशव पटेल, सहायक प्रबंधक मोहमद युनुस, आईटी स्पेशलिस्ट हेमंत श्रीवास, शिव रवानी सहित बड़ी संख्या में बैंक सदस्य उपस्थित रहे।

